MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

399 के प्लान पर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा; 627 रुपए का होगा फायदा

399 के प्लान पर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा; 627 रुपए का होगा फायदा
Add Comments
Sunday, December 27, 2020
  1. कंपनी ने पोस्टपेड प्लस और पोस्टपेड रेग्लुर के कुल 6 प्लान लॉन्च किए हैं
  2. सबसे महंगा पोस्टपेड प्लान 1499 रुपए का है, इसमें 300GB डाटा मिलता है

रिलायंस जियो अपने पोस्टपेड यूजर्स को कई धमाकेदार ऑफर्स दे रही है। कंपनी ने पोस्टपेड को लेकर रेगुलर और प्लस प्लान लॉन्च किए हैं। रेगुलर का एक मात्र प्लान 199 रुपए का है। वहीं, प्लस प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपए है। हालांकि, इस प्लान पर यूजर को हर महीने मिनिमम  रुपए का फायदा मिलेगा।

जियो पोस्टपेड प्लान पर ऐसे मिलेगा फायदा

पोस्टपेड प्लस का मिनिमम रिचार्ज399 रुपए
नेटफ्लिक्स का मंथली रिचार्ज199 रुपए
अमेजन प्राइम का मंथली रिचार्ज129 रुपए
डिज्नी+ हॉटस्टार VIP का मंथली रिचार्ज299 रुपए
  • रिचार्ज के लिए खर्च 399 रुपए
  • सब्सक्रिप्शन का कुल फायदा 627 रुपए
  • दोनों के बीच अंतर (627 - 399) = 228 रुपए

पोस्टपेड प्लान के फायदे
कंपनी पोस्टपेड के सभी प्लान पर फिक्स 4G डाटा के साथ अनलिमिटेड इंटनरेट देती है। जैसे 399 रुपए वाले प्लान पर 75GB डाटा मिलता है, जिसे एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाएगी। सभी प्लान पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। मिनिमम 200GB डाटा रोलओवर होकर मिलेगा। इसके साथ, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन और अनलिमिटेड जियो कॉलर ट्यून की सुविधा मिलेगा। जियो के पोस्टपेड प्लस प्लान की कीमत 399 रुपए से लेकर 1499 रुपए तक है।

    Shudhanshu Kumar

    Hi,I am shudhanshu Kumar your host.